पॉपुलर सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को भारत लाया गया और गुवाहाटी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने टिल्ला में जीवन के आखिरी पल बिताने और ब्रह्मपुत्र नदी में बहाए जाने की इच्छा जताई थी। जुबिन के अचानक निधन ने पूरे संगीत जगत और उनके लाखों फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। Watch Out <br /> <br />#zubeengarg #zubeengargmusic #zubeengargsadsong #zubeengargsong #filmibeat #zubeensong_status #zubeengargsong #zubeengargnewsong #zubeengargbihusong<br /><br />~ED.134~HT.408~
